गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के कोरैय गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने चार घरों में चोरी कर 62 हजार रुपये समेत लाखों रुपये के कपड़े व जेवर उड़ा लिये. जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या आठ निवासी बबीता देवी, पति नंदकिशोर सिंह के घर से पेटी में रखा सामान लेकर चोर सिलथा बहियार की तरफ भाग गये. शनिवार की सुबह घर के बाहर पेटी फेंका हुआ मिला. गृहस्वामी ने बताया कि लड़की की शादी की तैयारी को लेकर कीमती कपड़े, दो भर सोना के जेवर, 30 भर चांदी के पायल, एक साइकिल एवं एक मोबाइल चोरी हो गयी.
दूसरी तरफ वार्ड संख्या-10 स्थित भंगहा धोबी टोला में राम उदगार महतो के घर से तीन पेटियां चोरी हो गयीं. पेटी में रखे 50 हजार नकद समेत दो भर सोना के जेवर, 20 भर चांदी के जेवर, एक मोबाइल, एक डीवीडी, करीब 30 हजार रुपये के कीमती कपड़े चोर ले भागे. मो सुफियान के घर से 10 हजार नकद समेत 10 भर चांदी के जेवर तथा हलिमा खातून के घर से 14 भर चांदी के जेवर तथा दो हजार नकद चोरी हो गयी. पुलिस अवर निरीक्षक रामबालक सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से पूछताछ की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि चारों पीड़ित परिवारों से आवेदन मिले हैं. चोरी की इस घटना के बाद लोगों में दहशत है. आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध व चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने की मांग की है.