17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को दिखाया गया सीडी

बेगूसराय (नगर) . जदयू जिला कार्यालय में जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक मो जहांगीर अख्तर की अध्यक्षता में हुई. इसमें जदयू जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो सनाउल्लाह को स्थानीय मुखिया द्वारा पुरानी रंजिश में कथित झूठे मुकदमे में फंसाये जाने की निंदा की गयी. जदयू नेताओं ने कहा कि एक साजिश के तहत […]

बेगूसराय (नगर) . जदयू जिला कार्यालय में जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक मो जहांगीर अख्तर की अध्यक्षता में हुई. इसमें जदयू जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो सनाउल्लाह को स्थानीय मुखिया द्वारा पुरानी रंजिश में कथित झूठे मुकदमे में फंसाये जाने की निंदा की गयी. जदयू नेताओं ने कहा कि एक साजिश के तहत पीड़िता पर दबाव देकर बयान को बदला गया है. इसका साक्ष्य पीड़िता का बयानवाला सीडी है. इसे सभी लोगों को दिखाया गया. जदयू नेताओं ने कहा कि इस सीडी को देखने से स्पष्ट पता चलता है कि जिलाध्यक्ष सनाउल्लाह को फंसाया गया है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस तरह का झूठा आरोप लगा कर बदनाम करना गलत बात है. इसकी निष्पक्ष जांच व उचित कार्रवाई की मांग जदयू नेताओं ने की. बैठक के बाद जदयू नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आरक्षी अधीक्षक से मिल कर मांगों का ज्ञापन व पीड़िता का बयानवाला सीडी सौंपा. मौके पर जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अस्मत खातून,जदयू नगर अध्यक्ष भूमिपाल राय, जदयू नेता जवाहरलाल भारद्वाज, मो महबूब रशीद, दौलत हुसैन, मंजूर आलम, मो अफाक अख्तर हुकूमत, मो रजी अहमद, मो परवेज आलम, मो श्मीम, मो नियाज कौसर चांद, मकसूद अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. बाद में शहर के होटल जेम्स के सभागार में जदयू नेताओं ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर यह जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें