Advertisement
भाईचारे की कमी से बढ़ रहा अपराध : रेड्डी
मंझौल : समाज में आपसी भाईचारे की कमी के कारण द्वेष और अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. हमें समाज में कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे कि दूसरों की भावना को ठेस पहुंचे. उक्त बातेंमंझौल अनुमंडल में न्यायाधीश व न्यायिक दंडाधिकारियों केन्यायालय का उद्घाटन करते हुए पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एल नरसिम्हा […]
मंझौल : समाज में आपसी भाईचारे की कमी के कारण द्वेष और अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. हमें समाज में कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे कि दूसरों की भावना को ठेस पहुंचे. उक्त बातेंमंझौल अनुमंडल में न्यायाधीश व न्यायिक दंडाधिकारियों केन्यायालय का उद्घाटन करते हुए पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहीं.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार न्यायालय की स्थापना अनुमंडल स्तर पर कर रही है ताकि आपको आसानी से त्वरित न्याय मिल सके. उन्होंने उपस्थित लोगों से न्यायालय की गरिमा को समझने की नसीहत दी. इस मौके पर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि मंझौल आजादी के संग्राम की यात्र की प्रहरी है. यह आंदोलन की धरती रही है. आज यह अनुमंडल न्यायालय के पूर्ण स्वरू प को ग्रहण कर रहा है. यह यहां के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement