21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिन दुल्हन लौटी बरात

– द्वार पूजा के समय दूल्हे को आया मिरगी का दौरा – वर पक्ष के लोगों ने बरातियों को बंधक बना की जम कर पिटाई – पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला लाखो : वर परीक्षण के समय दूल्हे को मिरगी का दौरा पड़ने के कारण दूल्हे को बरातियों के संग बिना दुल्हन […]

– द्वार पूजा के समय दूल्हे को आया मिरगी का दौरा
– वर पक्ष के लोगों ने बरातियों को बंधक बना की जम कर पिटाई
– पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला
लाखो : वर परीक्षण के समय दूल्हे को मिरगी का दौरा पड़ने के कारण दूल्हे को बरातियों के संग बिना दुल्हन लिये ही लौटना पड़ गया. जानकारी के अनुसार, सदर प्रखंड के धबौली सीता रामपुर निवासी सुनील राय की पुत्री खुशबू कुमारी की शादी बरौनी प्रखंड के असुरारी गाछी टोला निवासी पवन सिंह के पुत्र नीतीश कुमार के साथ तय हुई थी.
बीती रात बरात धबौली गांव पहुंची. बरात आगमन को लेकर लोगों की काफी भीड़ जुटी थी. बरात पहुंचते ही द्वार पूजन के लिए महिलाएं वर को परीक्षने के समय महिलाओं द्वारा दूल्हे का गाल सेकने के समय ही कैमरा का फोकस देखते ही वर को मिरगी का दौरा आ गया. दूल्हे को मिरगी का दौरा देख वहां पर अफरा-तफरी मच गयी. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि दूल्हे को क्या हो गया.
इसी बीच दूल्हा तथा दुल्हन पक्ष की ओर से कहासुनी होने लगी. बात बढ़ते-बढ़ते काफी हंगामा होने लगा. इसी बीच दुल्हन पक्ष की ओर से बरात में आये लोगों लोगों को बंधक बना कर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी गयी. मारपीट होते ही भगदड़ मच गयी.
मारपीट में कई लोगों को चोटें भी आयी हैं.
इसी बीच कुछ लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी. खबर मिलते ही लाखो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वधु पक्ष के लोगों का कहना था कि शादी में जो राशि खर्च हुई है उसे लौटायी जाये. पुलिस के हस्तक्षेप व उसके आश्वासन पर बरातियों को बंधक से मुक्त कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें