बेगूसराय(नगर) : प्रधान डाकघर बेगूसराय के प्रांगण में डाक कर्मचारियों की संयुक्त सभा आयोजित की गयी, जिसमें डाक कर्मचारी संगठन के सभी संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति, डाकघर के निजीकरण, सातवें वेतन आयोग को 1-1-2014 से लागू करने हेतु 6 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की सफलता पर चर्चा की गयी.
डाक कर्मियों ने कहा कि हमारी एकता ही हमारी अस्तित्व की रक्षा कर सकता है. आज जो भी राष्ट्रीय परिवेश का निर्माण हुआ है. उस परिस्थिति में संघर्ष ही एक मात्र हमारी पूंजी है. सभा की अध्यक्षता शंकर राय, राम कुमार, सुशील कुमार सिंह ने की. संचालन विमल कुमार राय ने किया. इस मौके पर संयोजक राम रंजन सिंह, प्र ाद राय, ओमप्रकाश सत्यान, अमरनाथ कुमार, प्रमोद कुमार सिंह,सीटू राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह समेत अन्य नेताओं ने 15 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया.