डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी करने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आकोश तसवीर-पुतला दहन करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्तातसवीर-1 बेगूसराय(नगर). शहर के हर-हर महादेव चौक पर सोमवार को युवा कांग्रेस ने पेट्रोल व डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. अध्यक्षता करते हुए युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को देश के गरीबों, किसानों व मजदूरों की चिंता नहीं है. इस सरकार को कॉरपोरेट घरानों की चिंता है. इसके खिलाफ हमलोगों को आवाज बुलंद करनी होगी. मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष कुमार रत्नेश ने कहा कि केंद्र सरकार विदेशी कंपनियों के हाथ भारत को गिरवी रखना चाहती है. इसका युवा कांग्रेस निंदा करती है. डीजल एवं पेट्रोल की कीमत बढ़ा कर सरकार ने किसानों की रीढ़ तोड़ रही है. कांग्रेस नेता ओमप्रकाश ने कहा कि केंद्रीय सरकार आमलोगों को गुमराह कर सत्ता पर काबिज हुई है. मोदी ने चुनाव के दौरान जो वादा किया था, उससे वह मुकर रही है. इस मौके पर तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रोशन कुमार, शिव कुमार, अर्जुन सिंह, राकेश, अजीत समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कांग्रेसियों ने पीएम का पुतला फूंका
डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी करने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आकोश तसवीर-पुतला दहन करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्तातसवीर-1 बेगूसराय(नगर). शहर के हर-हर महादेव चौक पर सोमवार को युवा कांग्रेस ने पेट्रोल व डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. अध्यक्षता करते हुए युवा कांग्रेस के लोकसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement