आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के दीनदयाल रोड, बरौनी निवासी धर्म परिवर्तन व प्रताड़ना की शिकार युवती को बदमाशों ने अपहरण कर लिया. घटना के संबंध में लड़की के परिजनों की शिकायत पर नवगछिया के भवानीपुर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी.
बेगूसराय के फुलबड़िया थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश मो आशिक सहित आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को आरोपित बनाया गया है. इसका खुलासा गुरुवार को भवानीपुर के थानाध्यक्ष ने किया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की परिजनों के साथ अपने किसी रिश्तेदार के घर नारायणपुर आयी थी. शाम में बाजार घूमने के क्रम में रास्ते में किसी सुनसान जगह पर पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया. ज्ञात हो कि अपहरण कांड के मुख्य आरोपित फुलबड़िया निवासी मो आशिक बेगूसराय पुलिस का वांटेड है.
फरार आरोपित पर फुलबड़िया थाने में लड़की को प्रताड़ित कर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने के आरोप में कांड संख्या 46/15 के तहत पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज है. भवानीपुर पुलिस ने बताया कि पुलिस ने लड़की के अपहरण कांड में शामिल मानसी के बदलाघाट गांव निवासी संदिग्ध बदमाश प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
भवानीपुर थाने में गिरफ्तार बदमाश से घटना के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपित युवक ने केस नहीं उठाने पर इसके पूर्व भी लड़की के परिजनों को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
अपहरण कांड में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार
लड़की को प्रताड़ित कर जबरन धर्म परिवर्तन करने का आरोपित है मो आशिक
पीड़ित लड़की परिजनों के साथ नारायणपुर गयी थी
शाम में बाजार घूमने के क्रम में पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने अगवा कर लिया