Advertisement
आंधी व वर्षा से रबी, आम व लीची को नुकसान
गढ़हारा : मंगलवार की दोपहर अचानक तेज आंधी-तूफान ने गढ़हारा आसपास के क्षेत्रों में कई किसानों के फूस के घर उड़ गये. लगातार तीन दिनों से भूकंप और अब तेज वर्षा व हवा ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है. कई जगहों पर वृक्षों की टहनियां टूट कर गिर गयीं. तेज वर्षा व आंधी-तूफान […]
गढ़हारा : मंगलवार की दोपहर अचानक तेज आंधी-तूफान ने गढ़हारा आसपास के क्षेत्रों में कई किसानों के फूस के घर उड़ गये. लगातार तीन दिनों से भूकंप और अब तेज वर्षा व हवा ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है. कई जगहों पर वृक्षों की टहनियां टूट कर गिर गयीं.
तेज वर्षा व आंधी-तूफान ने लोगों में भय पैदा कर दी. कई लोगों ने
बताया कि भूकंप के झटके के बाद तेज वर्षा होना शुभ संकेत नहीं है. तेज आंधी व वर्षा से आम व लीची फसलों सहित रबी फसल की काफी बरबादी हुई है.
किसानों का कहना है कि एक तो पहले ही गेहूं की फसल बरबाद हो गयी है. अब आम व लीची की फसल बरबाद होने से बचा-खुचा उम्मीद पानी में फिर गया. लोगों में हर समय भय बना रहता है. प्रकृति के इस कारनामे से त्रस्त लोग हर तरफ से उदास हैं. बच्चे-बूढ़े,महिला-पुरुष सभी भूकंप,वर्षा-आंधी-तूफान की ही बातें करते दिख रहे हैं.
भूकंप से बेहोश युवक की मौत
मटिहानी. थाना क्षेत्र की खोरमपुर पंचायत, छितरौर निवासी विनोद सिंह के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की मौत पटना में इलाज के क्रम में हो गयी. विदित हो कि 25 अप्रैल को आये भूकंप में युवक बेहोश हो गया था, जिसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया. बाद में उसे पटना रेफर कर दिया गया था.
पंचायत के मुखिया सुनील पंडित ने बताया कि भूकंप होने के हादसे से युवक बेहोश हो गया था. वहीं अंचलाधिकारी आदित्य कुमार दास ने कहा कि भूकंप से युवक की मौत नहीं हुई है. मटिहानी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने भी बताया कि भूकंप से युवक की मौत नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement