बेगूसराय (नगर) : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव में ग्रामीणों ने दो अपराधियों की जम कर पिटाई कर दी, जिसमें कैलाशपुर गांव के 27 वर्षीय अमरजीत यादव की जहां मौत हो गयी, वहीं उलाव निवासी मनु कुमार झा की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हथियार से लैस दोनों युवक कैलाशपुर गांव के छोटे ठाकुर के घर पर किसी बात को लेकर धमकी दे रहे थे, जिसका विरोध घरवालों ने किया. बात बढ़ते–बढ़ते हंगामे तक पहुंच गया.
इसी क्रम में शोर सुन कर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये और दोनों की पिटाई शुरू कर दी. इसी क्रम में अमरजीत यादव की मौत हो गयी और मनु झा गंभीर रू प से जख्मी हो गया. एसएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अमरजीत एवं मनु दोनों ही आपराधिक छवि के युवक थे.
इसमें मनु कुछ दिन पूर्व ही जेल से हत्या के मामले में बाहर निकला था. थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. घायल का भी इलाज कराया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.