21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

साहेबपुरकमाल. प्रखंड रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में डॉ राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधा एवं व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म लेनेवाले बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र 10 दिनों के अंदर और नि:शुल्क […]

साहेबपुरकमाल. प्रखंड रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में डॉ राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधा एवं व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म लेनेवाले बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र 10 दिनों के अंदर और नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने एकप्रस्ताव भी दिया कि एक बार प्रमाणपत्र निर्गत हो जाने के बाद नाम शुद्धीकरण के लिए कार्यालय पर अनावश्यक दबाव को देखते हुए रोगी कल्याण समिति कोष के लिए कम-से-कम 50 रुपये शुल्क रखा जाये, जिसे समिति ने पारित कर दिया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल के बाद साहेबपुरकमाल पीएचसी ही एकमात्र अस्पताल है. जहां 15 तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. इसमें मुख्य रूप से ब्लड शूगर, ब्लड यूरिया, सीरम क्रियेटिनीन, सीरम विली रूबीन, एसजीपीटी, एसजीओटी, अल्काइन, फॉस्फेट, ट्राइ गिलिसरीन, ब्लड कोलेस्ट्रॉल, एचडीएल कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, सीरम प्रोटीन, कालाजार, एचआइवी व हेमोग्लोबिन की जांच शामिल है. इस अवसर पर प्रमुख सीताराम सहनी ने अस्पताल परिसर में चतुर्थ वित्त की राशि से शीघ्र एक चापाकल देने का आश्वासन समिति को दिया. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार, रेणु देवी, डॉ नरेश कुमार, डॉ अजय कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें