17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने किया भिक्षाटन

बलिया. बलिया प्रखंड कार्यालय के समक्ष नियोजित शिक्षकों ने अध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया. धरने को नीरज कुमार,रंजीत कुमार, पवन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन जब तक लागू नहीं किया जायेगा, तब तक सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा. धरने को उमर शाहिन […]

बलिया. बलिया प्रखंड कार्यालय के समक्ष नियोजित शिक्षकों ने अध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया. धरने को नीरज कुमार,रंजीत कुमार, पवन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन जब तक लागू नहीं किया जायेगा, तब तक सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा.
धरने को उमर शाहिन हमीरी, राजा कुमार, कमलेश कुमार, विनय, बबिता, रेखा, रेशमा, सुनील, पंकज ने संबोधित किया. भाजपा नेता सुरेंद्र विवेक, कांग्रेस नेता रवि कुमार सहित कई राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने भी संबोधित किया.
साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षकों की अनिश्चिकालीन हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. हड़ताल के सातवें दिन गुरुवार को भी हड़ताली शिक्षकों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. बीआरसी से पैदल मार्च कर सरकार विरोधी नारा लगाते प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचे और धरना-प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. एक सूत्री मांग को लेकर आंदोलन कर रहे नियोजित शिक्षकों की सभा में शामिल होकर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जगदीश दास ने भी समर्थन कर हड़ताली शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाया. मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार, सातवें दिन भी शिक्षकों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है.नियोजित शिक्षको का अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले जाने से विद्यालय का पठन-पाठन पुरी तरह ठप हो चुकी है.
गुरुवार को भी बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता राकेश रंजन व राकेश कुमार ने की. संबोधित सचिव इकरामुल हुसैन, टीइटी संघ के उपाध्यक्ष सचिंद्र कुमार, लक्ष्मण कुमार शर्मा, मो खुर्शीद आलम आदि ने किया. दूसरी ओर नियोजित शिक्षकों ने सुबह आठ बजे से 10 बजे तक मंसूरचक बाजार में हर एक दुकानदारों से भिक्षाटन किया. शिक्षक के हाथों में कटोरा देख समाजसेवियों का भी गुस्सा सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतर आया.
चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित हड़ताली शिक्षकों ने आंदोलन को धारदार बनाते हुए सिउरी मध्य विद्यालय से जुलूस निकाल कर बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग के विरुद्ध नारे लगाये. उक्त जुलूस के माध्यम से क्षेत्र में संचालित हो रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बढ़कुरवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामपुर घाट एवं मध्य विद्यालय, सकरौली को बंद कराया गया. जुलूस का नेतृत्व संघ के मोहन कुमार, सचिव जगन्नाथ पासवान, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, दीपक झा, सुदेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि नियोजित शिक्षकों का आंदोलन मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा. छौड़ाही संवाददाता के अनुसार, स्कूलों में तालाबंदी कर सामूहिक हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षकों ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया.
इसका नेतृत्व नियोजित शिक्षक महासंघ के जावेद अली रेजा, निशांत कुमार, डेजी चौधरी आदि कर रहे थे. बीहट प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, बरौनी द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए सामान वेतन देने की मांग की गयी. संबोधित करते हुए जिला पार्षद अरविंद सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मांगें जायज है. मुखिया संजीव सिंह ने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी के कारण शिक्षक सड़क पर उतरने को विवश हैं.
संघ के जिला सचिव रामकल्याण पासवान ने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर 10 अप्रैल से आंदोलनरत हैं. धरने को प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राय, सचिव अनिल शर्मा सहित शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के द्वारा बरौनी बीडीओ ओम राजपूत को मांगों का स्मारपत्र सौंपा गया. इस मौके पर रवि कुमार, अमर कुमार, राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं धरने में उपस्थित थे.
बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सैकड़ों शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांगपत्र सौंपा. शिक्षक संघ के संयोजक मनीष कुमार ने बताया कि हम नियोजित शिक्षकों के साथ हैं. मौके पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार, सचिव कृष्ण कुमार विदुर सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. बखरी नगर प्रतिनिधि के अनुसार, शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए सचिव रामकुमार सहनी ने कहा कि हड़ताल व शिक्षकों के आंदोलन के बावजूद सरकार संवेदनहीन है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
धरने को दिलीप झा, मो तौकीर, विनोद पोद्दार आदि ने भी संबोधित किया. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों तथा आम लोगों के बीच भिक्षाटन राम निरीक्षण प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षकों ने किया तथा बीआरसी भवन भगवानपुर पर प्रदर्शन किया. श्री प्रसाद ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
मौके पर प्रवीण, अमित, अमन, मुमताज, अंशुमाला, संगीता आदि उपस्थित थे. खोदाबंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार, वेतनमान की मांग को लेकर सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने गुरुवार को भी प्रखंड संसाधन केंद्र के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने की. मंच संचालन मो अखलाक अहमद ने किया. धरना कार्यक्रम में शिक्षक नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार, पूनम कुमारी सहित प्रखंड क्षेत्र में संचालित कुल 68 विद्यालयों के सभी नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया.
बेगूसराय(नगर) : एसपी कार्यालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगायी. एसपी की अनुपस्थित में बलिया के एएसपी कुमार आशीष ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. पीड़ितों ने पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने, अभियुक्तों के द्वारा धमकी देने समेत कई शिकायतों से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की. जनता दरबार में तेघड़ा थाने के अयोध्या एवं विनलपुर गांवों के मछुआरों ने शिकारमाही में दबंगों के द्वारा धमकी दिये जाने की शिकायत करते हुए सुरक्षित शिकारमाही के लिए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की.
पीड़ितों ने इस मौके पर बताया कि तेघड़ा अंचल के जलकर वाया नदी करबल्ला से पिढौली जलकर ,वाया नदी निपनियां से विनटोली एवं जलकर वाया नदी से पिढौली तक में दखल कब्जा दिलाते हुए मछली शिकारमाही में भरपूर सुरक्षा की मांग की. पीड़ितों ने बताया कि दबंगों के द्वारा शिकारमाही करने पर रोक लगायी जा रही है. इससे हमलोग सपरिवार भुखमरी के कगार पर आ गये हैं.
मछुआरों ने इस मौके पर आरोप लगाया कि एक बार तेघड़ा थानाध्यक्ष की सुरक्षा में शिकारमाही कराया गया. उसके बाद थाना की पुलिस की देखरेख में शिकारमाही नहीं करायी जा रही है. दबंगों की इस हरकत से मछुआरों में दहशत है. मछुआरों ने फोर्स व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त कर मछली माही में भरपूर सुरक्षा देने की गुहार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें