प्रति नीलगाय मारने पर पांच सौ रुपये व उसे गाड़ने के लिए एक हजार रुपये मिलेंगेनीलगायों को मारने की अनुज्ञप्ति देगा जिला प्रशासनबेगूसराय(नगर). जिले में फसलों पर कहर बरपा कर उसे क्षतिग्रस्त कर रही नीलगायों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दिया है. ज्ञात हो कि लंबे समय से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के खेतों को बड़े पैमाने पर नीलगायों के द्वारा क्षति पहुंचायी जा रही है. इससे किसानों की न सिर्फ नींद हराम हुई है, वरन किसानों के समक्ष रोजी-रोटी का भी संकट उत्पन्न हो गया है. जिला प्रशासन को इस संबंध में लगातार शिकायतें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही थीं. इसके तहत जिला प्रशासन ने इन नीलगायों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू कर दी है. नीलगायों द्वारा फसलों की क्षति को रोकने के लिए पांच सदस्यीय समिति का निर्माण किया गया है. इसमें जिलाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी और सभी अनुमंडलाधिकारियों को शामिल किया गया है. उक्त जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी डॉ कौशल किशोर ने दी. नीलगायों से फसलों को निजात दिलाने हेतु प्रत्येक प्रखंड से क्षति पहुंचानेवाली नीलगायों की सूची जारी कर इसे मार दिया जायेगा. समिति के द्वारा जिनके पास लाइसेंसधारी रायफल या 12 बोर बंदूक के साथ एलजी कार्टरेज हो, उनका पैनल तैयार कर उन्हें नीलगायों को मारने की अनुज्ञप्ति दी जायेगी. अनुज्ञप्तिधारियों को प्रति नीलगाय पांच सौ रुपये और मारे गये नीलगायों को जमीन में गाड़ने हेतु एक हजार की राशि दी जायेगी.
BREAKING NEWS
फसल नुकासान करनेवाली नीलगायें मारी जायेंगी
प्रति नीलगाय मारने पर पांच सौ रुपये व उसे गाड़ने के लिए एक हजार रुपये मिलेंगेनीलगायों को मारने की अनुज्ञप्ति देगा जिला प्रशासनबेगूसराय(नगर). जिले में फसलों पर कहर बरपा कर उसे क्षतिग्रस्त कर रही नीलगायों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दिया है. ज्ञात हो कि लंबे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement