21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाबंदी कर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

बेगूसराय(नगर). जिले के विद्यालयों में नियोजित शिक्षक महासंघ के द्वारा आहूत हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. तालाबंदी के चौथे दिन जिले के विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के द्वारा अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा. हड़ताल को और व्यापक बनाने के लिए जे के हाई स्कूल के प्रांगण में शिक्षक महासंघ बेगूसराय की […]

बेगूसराय(नगर). जिले के विद्यालयों में नियोजित शिक्षक महासंघ के द्वारा आहूत हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. तालाबंदी के चौथे दिन जिले के विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के द्वारा अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा. हड़ताल को और व्यापक बनाने के लिए जे के हाई स्कूल के प्रांगण में शिक्षक महासंघ बेगूसराय की समीक्षा बैठक प्रमोद कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए मो हशमत अली, राहुल विकास ने कहा कि शिक्षा मंत्री शिक्षकों को जितना डरा-धमका लें, लेकिन नियोजित शिक्षक डरनेवाले नहीं हैं. शिक्षकों ने कहा कि नो वर्क-नो पे जैसे फरमान नियोजित शिक्षकों को कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है. बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता सुदेश कुमार एवं कुंदन कुमार नवीन ने कहा कि संपूर्ण वेतनमान के सवाल पर शिक्षकों का आंदोलन अब और जोर पकड़ने लगा है. हड़ताल को प्रभावी बनाने के लिए संचालन समिति का गठन किया गया. बैठक में मिलन कुमार मिश्रा, कन्हैया भारद्वाज, संजीत कुमार, रामउदय मिश्र, मो यासीन, ज्ञान प्रकाश कुमार, सुनील प्रसाद समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें