23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यात्म समाज की नींव है : चित्रलेखा

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापनतेघड़ा (नगर).बरौनी-1 भक्तियोग पुस्तकालय मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हो गया.अंतिम दिन कथा ज्ञान यज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर कथा वाचिका देवी चित्रलेखा ने सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय, भगवन नाम आदि विषयों पर रोमांचित […]

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापनतेघड़ा (नगर).बरौनी-1 भक्तियोग पुस्तकालय मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हो गया.अंतिम दिन कथा ज्ञान यज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर कथा वाचिका देवी चित्रलेखा ने सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय, भगवन नाम आदि विषयों पर रोमांचित कर देनेवाला प्रवचन किया. उन्होंने अध्यात्म पर बोलते हुए कहा कि अध्यात्म को जिंदा रख कर ही समाज प्रगति कर सकता है. अध्यात्म समाज की नींव है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की बातें अनुकरणीय हैं. भगवान ने हमें मनुष्य बना कर परिवार, समाज व देश के लिए कुछ करने के लिए एक अच्छा मौका दिया है. उन्होंने हर घर में एक गाय पालने का आग्रह किया. ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन देर रात तक कृष्ण लीला में हजारों भक्त सराबोर होते रहे. बरौनी गांव में कृष्ण भक्ति में डूबे लोगों को वृंदावन का एहसास हो रहा था. आयोजक पंकज सिंह ने कहा कि इस कथावाचन को सुन कर लोगों के विचार पवित्र होंगे. इस अवसर पर परमानंद सिंह, भोला सिंह, सुधीर सिंह, भागीरथ सिंह, शिव कुमार केजरीवाल आदि लोगों ने भक्ति रस का आनंद उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें