21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसमस्याओं पर जनता के सुझाव व निराकरण के लिए आमसभा

बखरी (नगर). नगर पंचायत का सम्यक विकास तथा जनसमस्याओं पर आम जनता के सुझाव व उसके निराकरण हेतु मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि नगर पंचायत के 20 वार्डों में विकास कार्य चलाना उनकी प्राथमिकता में है. […]

बखरी (नगर). नगर पंचायत का सम्यक विकास तथा जनसमस्याओं पर आम जनता के सुझाव व उसके निराकरण हेतु मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि नगर पंचायत के 20 वार्डों में विकास कार्य चलाना उनकी प्राथमिकता में है. विकास मद में नगर प्रशासन के पास पर्याप्त राशि उपलब्ध है, जिससे संपूर्ण बखरी नगर का सर्वांगीण विकास किया जायेगा. उन्होंने विकास कार्यों में जनभागीदारी की अपील आम जनता से की. नगर पार्षद सिधेश आर्य ने बाजार क्षेत्र की सड़कों का अतिक्रमण का मामला उठाते हुए कहा कि सड़कें सिकुड़ती जा रही है. जाम शहर की नियति बन चुकी है. उन्होंने आम जनता खासकर व्यवसायियों से अपनी दुकानें मुख्य सड़क के अलावे, दोनों तरफ तीन-तीन फुट फ्लैंक छोड़ कर ही लगाने की अपील की. आम सभा में सर्वसम्मत निर्णय लेकर मक्खाचक तहसील कचहरी स्थित गैर मजरूआ आम जमीन पर नगर विकास व विकास विभाग द्वारा 1 करोड़ 69 लाख की निधि से नगर सरकार भवन बनाये जाने का स्वागत किया गया. आमसभा में पार्षद प्रवीण कुमार, उमेश रजक सहित कांग्रेसी नेता कमलेश कंचन, ओबैश खां, रामप्रवेश महतो, विश्वनाथ साह, सुधीर सिंह, पप्पू साह, पंकज चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें