Advertisement
खर्च 20 लाख, निकल रहा सड़ा पानी
शिकायत के बाद भी नहीं दूर हो रही समस्या मशीनरी ठीक रहने के बाद भी पानी की सप्लाइ बंद कर दी गयी बेगूसराय/भगवानपुर : सरकार भले ही पेयजल की व्यवस्था को सहज या सरल बनाने का दावा कर रही हो, लेकिन स्थिति कई क्षेत्रों में अब भी यह है कि शासन और प्रशासन की उपेक्षा […]
शिकायत के बाद भी नहीं दूर हो रही समस्या
मशीनरी ठीक रहने के बाद भी पानी की सप्लाइ बंद कर दी गयी
बेगूसराय/भगवानपुर : सरकार भले ही पेयजल की व्यवस्था को सहज या सरल बनाने का दावा कर रही हो, लेकिन स्थिति कई क्षेत्रों में अब भी यह है कि शासन और प्रशासन की उपेक्षा एवं विभागीय कर्मियों की उदासीनता व लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में कुंज लॉयड कंपनी, पटना ने भारत स्वच्छता पेयजल योजना के तहत सौर ऊर्जा चालित मिनी पेयजल प्लांट का निर्माण 20 लाख से अधिक राशि से कराया था. वर्ष 2012 में इसकी स्थापना होने से लोगों को स्वच्छ जल का लाभ भी मिलना शुरू हो गया था.
इसी बीच मशीनरी ठीक रहने के बाद भी पानी की सप्लाइ बंद कर दी गयी, क्योंकि दो वर्ष से इस संयंत्र से पानी दरुगध निकलने लगा है. इसके चलते पानी पीने लायक नहीं रह गया था. बीमारी होने के भय से लोग इससे पानी पीने से अपना मुंह मोड़ने लगे. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि इससे लोग पानी लेना बंद कर दिये हैं. इसके बाद भी विभागीय पदाधिकारियों ने जनहित में इसकी सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा. नतीजा यह हुआ कि अब यह प्लांट महज दिखावा के लिए हाथी का दांत बन कर रह गया है.
10 हजार की आबादी है बाधित
इस पेयजल प्लांट के बंद हो जाने से क्षेत्र के लोगों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. लगभग 10 हजार की आबादी इससे बाधित हो रही है. गरमी के दस्तक देते ही लोगों को पानी की समस्या की चिंता सताने लगी है. स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.
जो कभी भी आंदोलन का रू प ले सकता है. ग्रामीणों के आक्रोश व गरमी के दस्तक को देखते हुए विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों को इस समस्या से निजात दिलाने में सकारात्मक पहल करनी चाहिए, ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement