Advertisement
वैन की ठोकर से मजदूर घायल
बीहट : बरौनी थर्मल एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य करा रही कंपनी जेएमसी में कार्यरत मजदूर को एनएच-31 पर राजेंद्र पुल की ओर से तेज गति से जा रही बिना नंबर वाली पिकअप वैन ने मंगलवार की देर शाम ठोकर मार दी. रचियाही पुराना टोला निवासी 40 वर्षीय जवाहर राय बुरी तरह घायल हो गया. […]
बीहट : बरौनी थर्मल एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य करा रही कंपनी जेएमसी में कार्यरत मजदूर को एनएच-31 पर राजेंद्र पुल की ओर से तेज गति से जा रही बिना नंबर वाली पिकअप वैन ने मंगलवार की देर शाम ठोकर मार दी. रचियाही पुराना टोला निवासी 40 वर्षीय जवाहर राय बुरी तरह घायल हो गया.
घायल मजदूर को मजदूरों व अन्य राहगीरों की मदद से चकिया स्थित निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार, उक्त घायल मजदूर साइट पर काम समाप्त कर साइकिल से अपने घर जा रहा था. सूचना मिलते ही चकिया थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच वाहन को राजेंद्र पुल के समीप पकड़ लिया. इस दौरान वाहन चालक फरार हो गया. बुधवार को घायल मजदूर के भाई नरेश कुमार ने वाहनचालक के विरुद्घ चकिया थाने में कांड संख्या-125/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement