10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायमूर्ति ने 45 मिनट तक देखी कार्यवाही

निरीक्षण के बाद जिला वकील संघ व जिला अधिवक्ता संघ की समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन बेगूसराय (कोर्ट) : पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी जज समरेंद्र प्रताप सिंह ने व्यवहार न्यायालय, बेगूसराय का जायजा लिया. न्यायमूर्ति ने लगभग 45 मिनट जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने इजलास में समय […]

निरीक्षण के बाद जिला वकील संघ व जिला अधिवक्ता संघ की समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन
बेगूसराय (कोर्ट) : पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी जज समरेंद्र प्रताप सिंह ने व्यवहार न्यायालय, बेगूसराय का जायजा लिया.
न्यायमूर्ति ने लगभग 45 मिनट जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने इजलास में समय दी. उन्होंने न्यायिक कार्यवाही को देखा और समझा. इसके बाद न्यायामूर्ति ने फेमिली कोर्ट, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विनय कुमार सिन्हा, एडीजे षष्टम राजेंद्र प्रताप सिंह, एडीजे सप्तम राजकुमार, एडीजे पंचम ओमप्रकाश तृतीय, एडीजे चतुर्थ रामविनोद प्रसाद सिंह, एडीजे अष्टम संजय कुमार सिंह सहित अनेक न्यायालयों का निरीक्षण किया और न्यायिक कार्यवाही को देखा.
न्यायमूर्ति ने न्यायालय का निरीक्षण करने के बाद जिला वकील संघ और जिला अधिवक्ता संघ में जाकर अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया.
न्यायमूर्ति के आगमन को लेकर जिला जज प्रशासन पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त थीं. न्यायमूर्ति के निरीक्षण के पूर्व जिला जज प्रशासन द्वारा विभिन्न न्यायालयों की छोटी-मोटी समस्याओं का निराकरण कर दिया गया था. ज्ञात हो कि न्यायमूर्ति के आगमन के पूर्व ही जांच टीम 30 मार्च को बेगूसराय व्यवहार न्यायालय आयी. पिछले पांच दिनों से व्यवहार न्यायालय के विभिन्न न्यायालयों के अभिलेखों की जांच की जा रही है. न्यायामूर्ति समरेंद्र प्रताप सिंह के कार्यक्रमों पर अधिवक्ता एवं संघ के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की है.
इनलोगों ने कहा है कि निरीक्षी जज का प्रोग्राम बराबर व्यवहार न्यायालय में होना चाहिए. इससे समस्याओं का निदान होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें