बेगूसराय(नगर) : विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर पटना में लाठीचार्ज के विरोध में 30 मार्च को पूर्व घोषित बिहार बंद के दौरान बेगूसराय में भी बंद का व्यापक असर देखा गया. अहले सुबह विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों की संख्या में छात्र घर से निकल कर सड़क पर आ गये. जहां छात्रों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया.
मौके पर छात्रों ने सड़क पर टायर जला कर जम कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद छात्र बाजारों व स्कूल-कॉलेजों को बंद कराया. विद्यार्थी परिषद के बंद के दौरान जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष चौकसी बरती गयी थी. सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह खुद छात्रों के हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए थे, ताकि कहीं से भी अप्रिय घटना न घटे. नगर मंत्री अजय कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने इस दौरान जम कर प्रदर्शन किया.
वहीं बरौनी नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक संजय कुमार बंधु के नेतृत्व में मंझौल में कन्हैया कुमार, जीरोमाइल में अरुण कुमार, तेघड़ा में हेमंत कुमार, वीरपुर में कुणाल कुमार, बलिया में कमलेश एवं अभिषेक, नावकोठी एवं बखरी में भी बंद का व्यापक असर देखा गया. मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजित चौधरी ने कहा कि पटना में शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बिहार सरकार के द्वारा लाठीचार्ज एवं गोली चलायी गयी. बिहार की सरकार छात्र विरोधी है. बेगूसराय में विश्वविद्यालय खुले इसको लेकर हमारा आंदोलन लगातार चल रहा है.
आगे भी हम इस आंदोलन को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि पटना की घटना के बाद छात्रों में भयंकर आक्रोश है. बाद में सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे 55 छात्रों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया. इस मौके पर जिला प्रमुख मिलन कुमार, भाजयुमो के नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश, नगर अध्यक्ष विजेंद्र कुमार, विनोद कुमार, वासुकी कुमार, पवन कुमार, विकास गौतम, प्रकाश कुमार, मुकेश कुमार, कैलाश कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे. बंद के दौरान छात्रों ने बेगूसराय स्टेशन पर पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के पास पहुंच कर मांगों का स्मारपत्र सौंपा.