Advertisement
फर्जी तरीके से जमीन बेचनेवाला गिरफ्तार
दूसरे की जमीन का दस्तावेज तैयार कर करता था कारोबार कारोबार में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय जिले में जमीन का फर्जी कारोबार लंबे समय से चल रहा है. जमीन किसी और का, दस्तावेज कोई तैयार कर उसे फर्जी तरीके से औने-पौने दाम में बेच दिया […]
दूसरे की जमीन का दस्तावेज तैयार कर करता था कारोबार
कारोबार में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय जिले में जमीन का फर्जी कारोबार लंबे समय से चल रहा है. जमीन किसी और का, दस्तावेज कोई तैयार कर उसे फर्जी तरीके से औने-पौने दाम में बेच दिया जाता है. इसी के तहत बेगूसराय पुलिस को एक सफलता हाथ लगी. इस कार्य में संलिप्त आरोपित नगर थाना क्षेत्र के नौरंगा पुल निवासी धर्मवीर कुमार को पुलिस ने दर्जनों दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि उक्त आरोपित फर्जी तरीके से लोगों की जमीन का दस्तावेज तैयार करा कर अपना कारोबार कर रहा था. आरोपित के पास से रांची के विजय घोष एवं सिंघौल के सुमित घोष के नाम से मतदाता पहचानपत्र भी बरामद हुआ है. इसी के आधार पर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है.
सदर डीएसपी ने बताया कि इस कारोबार में और लोग शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. ज्ञात हो कि जिले के कई प्रखंडों में जमीन के फर्जी कारोबार का धंधा वर्षो से फल-फू ल रहा है. जमीन के मालिकों को पता भी नहीं चलता है और उसका दस्तावेज तैयार कर किसी और के नाम से मोटेशन और रसीद काट दिया जाता है. अगर बेगूसराय पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेता है और सही तरीके से उद्भेदन करता है तो कई सफेदपोश लोगों के चेहरे सामने आ सकते हैं, जिन्होंने फर्जी जमीन के कारोबार में करोड़ों की कमाई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement