बीहट में 31 मार्च तक चलनेवाले पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव मेें लगेगा लोगों का जमघटतस्वीर-नाट्य महोत्सव की तैयारी में लगे मजदूर तस्वीर-1बीहट़ विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन, बरौनी द्वारा बीहट में 27-31 मार्च तक पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग-संगम के आयोजन की तैयारी जोरों पर है. आयोजन समिति के संयोजक कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन समारोह में डीएम, एसपी, एएसपी, समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह, सर्वेश कुमार, सुभाष कुमार ईश्वर कंगन, पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता के निदेशक ओमप्रकाश भारती सहित अन्य पदाधिकारी एवं रंगकर्मी शामिल होंगे. उद्घाटन समारोह 27 मार्च की संध्या में होगा. लोक कलाकारों द्वारा झांकी निकाली जायेगी. 27 मार्च को निर्माण कला मंच, पटना द्वारा संजय उपाध्याय के निर्देशन में विदेसिया, 28 मार्च को छत्तीसगढ़ इप्टा द्वारा हीरा मानिकपुरी के निर्देशन में मोंगरा जीयत हावे, 29 मार्च को लिगल थियेटर, गुवाहाटी द्वारा बहारूल इसलाम के निर्देशन में आकाश एवं उसी दिन आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन द्वारा गणेश गौरव के निर्देशन में बंद रास्तों के बीच मेघना, 30 मार्च को निर्देशक ललित पोखरियाल द्वारा मॉडल बिहार एवं सामूहिक अभियान, पटना द्वारा बड़े भाई साहब तथा 31 मार्च को नवरंग के निर्देशक अनिल पतंग द्वारा डेविड की डायरी एवं एचएमटी, पटना द्वारा सुरेश कुमार हज्जू के निर्देशन में जानेमन नाटक का मंचन होगा. आयोजन समिति के संजय कुमार ललन, बीहट नगर पर्षद के मुख्य पार्षद राजेश कुमार टुन्ना, जिला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, सरोज कुमारी आदि तैयारियों में व्यस्त हैं.
BREAKING NEWS
आज होगा नाट्य महोत्सव का आगाज
बीहट में 31 मार्च तक चलनेवाले पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव मेें लगेगा लोगों का जमघटतस्वीर-नाट्य महोत्सव की तैयारी में लगे मजदूर तस्वीर-1बीहट़ विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन, बरौनी द्वारा बीहट में 27-31 मार्च तक पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग-संगम के आयोजन की तैयारी जोरों पर है. आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement