सिमरिया घाट आने-जाने के लिए बना 99 सीढि़योंवाला मार्ग दुर्घटना को दे रहा आमंत्रणबीहट़ श्रद्धालुओं के लिए सिमरिया घाट आने-जाने के लिए बने 99 सीढि़योंवाले मार्ग का जीर्णोद्धार व विस्तारीकरण के नाम पर तोड़ दिया गया है. पुनर्निर्माण में देरी व लापरवाही रोज-रोज किसी-न-किसी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. इतना ही नहीं सहारे के लिए लगे लोहे की रेलिंग को हटाने के बाद काफी खतरनाक साबित हो रही है. गंगा सेवा समिति के महासचिव रामज्ञा झा ने बताया कि बरौनी रिफाइनरी के सौजन्य से उक्त सीढ़ी का निर्माण व चौड़ीकरण किया जाना है. ठेकेदार ने सीढ़ी की दोनों ओर रास्ता चौड़ा कर ईंट व पत्थर बिछा कर करीब एक महीने से निर्माण कार्य बंद कर फरार है. सीढ़ी पर से रेलिंग हटा देने के कारण अब तक दर्जनों श्रद्धालु गिर कर घायल हो चुके हैं. मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत भाजपा अध्यक्ष व पंडा समाज के जयशंकर झा ने कहा कि गंगा स्नान एवं धार्मिक अनुष्ठान हेतु बाहर से सपरिवार आने-जानेवाले श्रद्धालु जान जोखिम में डाल कर बिना सहारे के सीढ़ी चढ़ने-उतरने को विवश हैं. पंचायत के मुखिया पति रंजीत कुमार ने कहा कि सीढ़ी से चढ़ना-उतरना दिन के उजाले में तो किसी प्रकार हो जाता है, किंतु रात में रोशनी नहीं होने के कारण बच्चों, बूढ़ों व महिलाओं के लिए सामान के साथ चढ़ना-उतरना काफी खतरनाक है. बरौनी के बीडीओ ओम राजपूत ने बताया कि इस बाबत मुझे कोई जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने पर समस्याओं को अविलंब दूर किया जायेगा. स्थानीय ग्रामीणों, दुकानदारों व पंडा समाज सहित अन्य लोगों ने अविलंब इस दिशा में ठोस कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन तथा बरौनी रिफाइनरी से की है.
पुनर्निर्माण में देरी से श्रद्धालुओं में भय
सिमरिया घाट आने-जाने के लिए बना 99 सीढि़योंवाला मार्ग दुर्घटना को दे रहा आमंत्रणबीहट़ श्रद्धालुओं के लिए सिमरिया घाट आने-जाने के लिए बने 99 सीढि़योंवाले मार्ग का जीर्णोद्धार व विस्तारीकरण के नाम पर तोड़ दिया गया है. पुनर्निर्माण में देरी व लापरवाही रोज-रोज किसी-न-किसी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. इतना ही नहीं सहारे के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement