21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय बिहार दिवस का आयोजन

बेगूसराय(नगर). 22 से लेकर 24 मार्च तक बिहार दिवस का आयोजन शहर के सुह्वद बाल शिक्षा मंदिर के प्रांगण में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कल्याण कोष के संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय एवं अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य शशिभूषण प्रसाद ने की. इस मौके पर डॉ […]

बेगूसराय(नगर). 22 से लेकर 24 मार्च तक बिहार दिवस का आयोजन शहर के सुह्वद बाल शिक्षा मंदिर के प्रांगण में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कल्याण कोष के संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय एवं अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य शशिभूषण प्रसाद ने की. इस मौके पर डॉ राय ने कहा कि विश्व को बिहार ने ही गणतंत्र का पहला संदेश दिया है. प्रथम राष्ट्रपति और बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति बिहार की धरती ने ही करायी है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि आज भी देश के अंदर सबसे ज्यादा संयुक्त परिवार बिहार में ही है. जो भारत की गंगा-यमुना संस्कृति को जीवित रखता है. इस मौके पर विद्यालय परिसर में दीपोत्सव एवं हम बिहारी राष्ट्र के शान हैं पर भाषण एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र सिंह के द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. समारोह में प्रो कौशल किशोर झा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें