Advertisement
गंदगी साफ करने से मना करने पर की मारपीट
प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों ने लात-घूंसों से पीटा छात्र को पीटते देख बचाने गये एक छात्र व छात्र को पीट कर किया जख्मी दो जख्मियों को बेगूसराय सदर अस्पताल में भरती कराया गया छौड़ाही : थाना क्षेत्र के उर्दू मिडिल स्कूल, हुलासी टोल, अमारी में मजदूरवाला काम करने से मना करने पर हेडमास्टर ने छठी […]
प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों ने लात-घूंसों से पीटा
छात्र को पीटते देख बचाने गये एक छात्र व छात्र को पीट कर किया जख्मी
दो जख्मियों को बेगूसराय सदर अस्पताल में भरती कराया गया
छौड़ाही : थाना क्षेत्र के उर्दू मिडिल स्कूल, हुलासी टोल, अमारी में मजदूरवाला काम करने से मना करने पर हेडमास्टर ने छठी कक्षा के एक छात्र की बेरहमी से पिटायी करके अधमरा कर दिया. छात्र को बचाने गये उसे दो साथियों को भी हेडमास्टर व शिक्षकों ने पिटाई कर जख्मी कर दिया, जिससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी.
शिक्षकों की पिटाई से जख्मी छात्र अमारी डीह के अंकित नंदन, नेहा कुमारी व दीपक शर्मा को इलाज के लिए छौड़ाही पीएचसी में भरती कराया गया. अंकित व दीपक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी अंकित नंदन के पिता अमारी डीह के रामनंदन शर्मा ने थाने में आवेदन देकर जिक्र किया है कि अंकित बिहार दिवस को लेकर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गया था.
स्कूल के एचएम मो आफताब आलम ने छात्र को गंदगी साफ करने को कहा. जब उसने इनकार किया तो हेडमास्टर आक्रोशित हो गये. इसके बाद उन्होंने दो सहायक शिक्षकों की मदद से उक्त छात्र की लात-घूंसों से पिटाई करनी शुरू कर दी. छात्र को बचाने गये नेहा कुमारी व दीपक शर्मा को भी एचएम एवं शिक्षकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वे बेहोश हो गये.
छात्रों के बेहोश होते ही स्कूल में खलबली मच गयी. इसके बाद एचएम स्कूल में ताला लगा कर सहयोगियों के संग फरार हो गये. बेहोश छात्र-छात्राओं को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अंकित व दीपक को बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.छात्र शैतानी कर रहा था. हलका-फु लका लप्पड़-थप्पड़ किया गया था.
आफताब आलम
एचएम : यह घटना संज्ञान में आयी है. अभिभावकों के आवेदन के आलोक में आरोपों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए अनुसंधान भी शुरू कर दिया गया है.
पूनम कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
शिकायत के आलोक में मामले की जांच की गयी है. प्रथम दृष्टया मामला सत्य प्रतीत हो रहा है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
राजरतन, थानाध्यक्ष, छौड़ाही, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement