14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृत के पेपर से खुश थे मैट्रिक के परीक्षार्थी

बेगूसराय (नगर) : जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. शहर के जीडी कॉलेज भाग-1 एवं भाग-2, महिला कॉलेज, ओमर बालिका हाइस्कूल, जेके इंटर विद्यालय, ज्ञान भारती हाइस्कूल, एसबीएसएस कॉलेज, कॉलेजिएट हाइस्कूल डीपीएस आदि केंद्रों पर दिन भर प्रशासनिक पदाधिकारियों का दौरा जारी रहा. परीक्षा देकर […]

बेगूसराय (नगर) : जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. शहर के जीडी कॉलेज भाग-1 एवं भाग-2, महिला कॉलेज, ओमर बालिका हाइस्कूल, जेके इंटर विद्यालय, ज्ञान भारती हाइस्कूल, एसबीएसएस कॉलेज, कॉलेजिएट हाइस्कूल डीपीएस आदि केंद्रों पर दिन भर प्रशासनिक पदाधिकारियों का दौरा जारी रहा.
परीक्षा देकर निकल रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि संस्कृत का पेपर थोड़ा कठिन होता है. इसको लेकर उनके अंदर एक बेचैनी थी, परंतु प्रश्नपत्र सरल था.
इसलिए अब हमलोग प्रसन्न हैं. केंद्र पर पहुंचे अहिंदी भाषा के परीक्षार्थियों को प्रथम पाली की हिंदी परीक्षा स्थगित होने के कारण लौट जाना पड़ा. परीक्षा के स्थगन को लेकर छात्राओं में मायूसी देखी गयी.
कुछ छात्र आक्रोशित भी दिखे. मंझौल प्रतिनिधि के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा सोमवार को अनुमंडल के चारों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक कदाचारमुक्त संपन्न हो गया. जानकारी के अनुसार, जयमंगला उच्च विद्यालय, मंझौल में नौलखा उच्च विद्यालय के छात्र इसामुल आलम को प्रथम पाली के संस्कृत विषय में कदाचार करते पकड़ कर केंद्रधीक्षक के पास भेज दिया. केंद्राधीक्षक आशा कुमारी ने बताया कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट सह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी वसंत कुमार की अनुशंसा पर पकड़े गये छात्र को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. उक्त छात्र का रौल नंबर-850023 एवं रौल कोड 26048 है.
बीहट प्रतिनिधि के अनुसार, भारत सेवक समाज हाइस्कूल केंद्र पर प्रथम पाली की संस्कृत परीक्षा में 652 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 13 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली की संस्कृत परीक्षा में 597 उपस्थित हुए. केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा कदाचारयुक्त संपन्न हुई.
तेघड़ा नगर प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल अंतर्गत चार परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय एवं ओमर उच्च विद्यालय तेघड़ा, जेके उच्च विद्यालय, बरौनी एवं आरकेसी उच्च विद्यालय, फुलवड़िया में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.
बलिया प्रतिनिधि के अनुसार, बलिया के चारों परीक्षा केंद्रों राएसएएस उच्च विद्यालय, बलिया, राजकीय मध्य विद्यालय, बलिया, राजीडीआर उच्च विद्यालय, बड़ी बलिया, पीडीएस के कॉलेज, सदानंदपुर पर मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इसके साथ ही मैट्रिक की लगभग परीक्षा संपन्न हो गयी. अब सिर्फ ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थी में काफी खुशी देखी गयी. दुकानों में चाट-पकौड़े, समोसा, छोले-भटोरे, गोलगप्पे की दुकानों पर काफी चहल-पहल रही.
गढ़हारा प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा केंद्र, आरकेसी उच्च विद्यालय, बरौनी में परीक्षा के आखिरी दिन सोमवार को संस्कृत विषय की शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हो गयी. आरकेसी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक गजेंद्र झा ने बताया कि प्रथम पाली में 184 छात्रों में से 3 अनुपस्थित रहे.
श्री झा ने बताया कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने में विद्यालय के शिक्षकों व विभिन्न विद्यालयों से आये वीक्षकों के रूप में सहयोगी शिक्षक के सहयोग से सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न होने पर सभी को साधुवाद दिया. विकलांग छात्र के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने की बात कही. इस मौके पर परीक्षा विभाग के अमरनाथ झा, पुष्पा कुमारी, आशा प्रसाद, रामविलास चौधरी, रामजतन साह, रमेश कुमार, आशा प्रसाद एवं देवनंदन प्रसाद यादव का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें