21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार के आरोप में सात निष्कासित

परीक्षा को लेकर शहर में मेले जैसा था नजारा परीक्षार्थियों व अभिभावकों से पटा शहर बेगूसराय(नगर) : जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार खुद पूरी परीक्षा पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कई […]

परीक्षा को लेकर शहर में मेले जैसा था नजारा
परीक्षार्थियों व अभिभावकों से पटा शहर
बेगूसराय(नगर) : जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार खुद पूरी परीक्षा पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कई केंद्रों का अवलोकन किया.
उन्होंने कदाचारमुक्त परीक्षा होने का दावा किया. कदाचार के आरोप में शहर के एस के महिला कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर सात परीक्षार्थियों को जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने निष्कासित कर दिया. निष्कासित परीक्षार्थियों में रोल कोड 26511 के छात्र मोहन कुमार भारद्वाज, आनंद प्रियदर्शी, धीरेंद्र कुमार, रामनरेश सहनी एवं रोल कोड 26506 के राजीव रंजन, विजय कुमार, जमुना सहनी शामिल हैं.
जीडी कॉलेज स्थित भाग संख्या दो पर उच्च विद्यालय तरबन्ना के कामदेव कुमार के नाम पर परीक्षा दे रहे बरवीघी, बलिया निवासी अभिनंदन कुमार को फर्जी छात्र के रू प में गिरफ्तार कर लिया गया. ज्ञात हो कि जिले में कुल 31 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में भीड़ को लेकर मेले जैसा नजारा बना रहा.
परीक्षा शुरू होने एवं परीक्षा समाप्ति के दौरान केंद्रों के बाहर भारी भीड़ देखी गयी, जिससे शहर के जीडी कॉलेज, महिला कॉलेज, ओमर बालिका उच्च विद्यालय, जे के उच्च विद्यालय, कॉलेजिएट उच्च विद्यालय, बी पी इंटर विद्यालय, जीडी कॉलेज के बाहर भारी भीड़ को लेकर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. रोड को खाली कराने में सुरक्षाकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी. डीपीओ धनंजय उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को गणित विषय की परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें