Advertisement
मैं बालिग हूं, मरजी से की शादी
छौड़ाही : 20 फरवरी को थाने के डुमरी गांव से अपह्वत लड़की को पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर बरामद कर लिया. बरामद अपह्वता ने बेगूसराय कोर्ट में 164 के तहत अपने अपहरण होने की बात से साफ इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह पूर्णतया बालिग है. आरोपित मो सोहराब के साथ उसका पिछले दो […]
छौड़ाही : 20 फरवरी को थाने के डुमरी गांव से अपह्वत लड़की को पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर बरामद कर लिया. बरामद अपह्वता ने बेगूसराय कोर्ट में 164 के तहत अपने अपहरण होने की बात से साफ इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह पूर्णतया बालिग है.
आरोपित मो सोहराब के साथ उसका पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. दोनों ने आपस में निकाह करने की सोची थी,परंतु सामाजिक बाधा के चलते अपनी मरजी से भाग कर शादी कर ली. उसने कोर्ट में अपने प्रेमी के घर जाने की इच्छा जाहिर की. लड़की के पिता ने 22 फरवरी को डुमरी के ही मो सोहराब अंसारी, मो रब्बान अंसारी, जहांआरा खातून, सोगरा खातून पर गलत नीयत से उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाने में 40/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
एफआइआर में कहा गया था कि घटना की रात आठ बजे शौच को निकली लड़की को आरोपितों ने जबरन टेंपो पर बैठा कर अपहरण कर लिया. एफआइआर में नामजदों पर ज्यादा खोजबीन करने पर पूरे परिवार को गायब कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था. इसी क्रम में गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. कोर्ट के आदेश पर अपह्वता को उसकी ससुराल के हवाले कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement