सत्यनारायण प्रसाद महाविद्यालय कॉलेज में पोशाक राशि वितरिततसवीर- छात्राओं को राशि प्रदान करते जिला पार्षद बलराम सिंहतसवीर-12भगवानपुर. शिक्षा एक अनमोल रत्न है. शिक्षा का दीप जलने से ही समाज का विकास संभव है. इसके लिए सभी लोगों को आगे आने की जरू रत है,तभी समाज विकास के रास्ते पर अग्रसर हो सकता है. उक्त बातें क्षेत्र के सत्यनारायण प्रसाद महाविद्यालय, संजात के प्रांगण में मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि का वितरण करते हुए जिला पार्षद बलराम सिंह ने कहीं. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित छात्राओं को जहां महाविद्यालय में 80 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने की नसीहत दी, वहीं महाविद्यालय के शिक्षकों को भी समय पर महाविद्यालय आकर नियमित रू प से वर्ग लेने की अपील की. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख लालबाबू पासवान ने बच्चियों को अनुशासन में रह कर गुरुजनों से शिक्षा ग्रहण करने की अपील की. इस मौके पर 573 छात्राओं के बीच 5 लाख, 73 हजार रुपये का वितरण किया गया. इस मौके पर प्राचार्य रामभगत महतो, संजय कुमार, रामनंदन महतो, श्रीचरण शर्मा, रामकुमार चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
शिक्षा से ही समाज का विकास संभव : बलराम
सत्यनारायण प्रसाद महाविद्यालय कॉलेज में पोशाक राशि वितरिततसवीर- छात्राओं को राशि प्रदान करते जिला पार्षद बलराम सिंहतसवीर-12भगवानपुर. शिक्षा एक अनमोल रत्न है. शिक्षा का दीप जलने से ही समाज का विकास संभव है. इसके लिए सभी लोगों को आगे आने की जरू रत है,तभी समाज विकास के रास्ते पर अग्रसर हो सकता है. उक्त बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement