Advertisement
बालू लदे 11 ट्रैक्टर जब्त
गंगा घाट में बालू की हो रही थी अवैध कटाई लंबे समय से बालू की अवैध कटाई करनेवालों पर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस पदाधिकारियों के संयुक्त छापेमारी अभियान में 11 ट्रैक्टरों की जब्ती से अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस के आने से पूर्व ही बालू की कटाई कर […]
गंगा घाट में बालू की हो रही थी अवैध कटाई
लंबे समय से बालू की अवैध कटाई करनेवालों पर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस पदाधिकारियों के संयुक्त छापेमारी अभियान में 11 ट्रैक्टरों की जब्ती से अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस के आने से पूर्व ही बालू की कटाई कर रही जेसीबी मशीन का चालक फरार हो गया. लोगों का कहना है कि इस धंधे में लिप्त लोगों ने काफी धन जमा कर लिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
मटिहानी : बालू की अवैध कटाई करनेवालों पर गुरुवार को पुलिस ने धावा बोल दिया. इस धंधे में शामिल 11 ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त कर लिया. बालू की अवैध कटाई की प्रशासन को जानकारी मिलते ही उसने धंधे में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के खोरमपुर गंगा घाट से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों पर बालू लाद कर महंगी दर पर बेचने का खेल पिछले कुछ समय से लोगों के द्वारा किया जा रहा था.
इससे बालू कारोबारियों को मोटी कमाई हो रही थी. इसी के तहत अवैध रू प से गंगा घाट से बालू निकाल कर बेचे जाने की भनक प्रशासन को लग गयी. इसके बाद सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह, खनन विभाग के जिला सहायक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पासवान, मटिहानी के सीओ आदित्य कुमार दास के नेतृत्व में खोरमपुर गंगा घाट में छापेमारी शुरू कर की गयी.
छापेमारी के क्रम में बालू लदे 11 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया. बताया जाता है कि प्रशासन के आने की भनक मिलते ही बालू काट रहा चालक जेसीबी लेकर भाग निकला. इस मौके पर खनन विभाग के जिला सहायक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पासवान ने मटिहानी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. छापेमारी को लेकर लंबे समय से अवैध बालू के कारोबार में लगे कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement