आक्रोश : ग्रामीण डाकसेवक संघ ने की अनिश्चितकालीन हड़तालप्रधान डाक घर का कामकाज ठप कर की नारेबाजीतसवीर-प्रधान डाकघर के बाहर प्रदर्शन करते डाककर्मीतसवीर-3तसवीर-डाकघर में लटका तालातसवीर-4बेगूसराय(नगर). अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाकसेवकों की अनिश्चितकालीन राष्टव्यापी हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गयी. हड़ताल के प्रथम दिन ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रधान डाकघर के कामकाज को ठप करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. धरने को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि डाककर्मियों की मांगों को केंद्र सरकार अनदेखी कर रही है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. डाककर्मी संघ के नेता अमरनाथ कुमार एवं विमल कुमार राय ने कहा कि हड़ताल के दौरान शत-प्रतिशत ग्रामीण डाकसेवक अपने कार्य से अलग होकर हड़ताल पर हैं. उन्होंने सभी डाककर्मियों से एकजुट होकर हड़ताल पर डटे रहने का आह्वान किया. इस मौके पर रामरंजन सिंह, सुरेश प्रसाद राय, प्रमोद कुमार समेत अन्य नेताओं ने कहा कि जब तक हमलोगों की तीन सूत्री मांगों को मान नहीं लिया जाता, राष्ट्रव्यापी हड़ताल जारी रहेगी. ज्ञात हो कि यह हड़ताल ग्रामीण डाकसेवकों के वेतन पुनरीक्षण, सातवें वेतन आयोग में समायोजन, विभागीय करण तथा विभाग के निगमीकरण के विरुद्ध मांगों के समर्थन में हो रहा है. इस मौके पर मल्ल्कि राय, अनिल कुमार, रामाश्रय सिंह समेत अन्य डाककर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की.
BREAKING NEWS
केंद्र की अनदेखी बरदाश्त नहीं
आक्रोश : ग्रामीण डाकसेवक संघ ने की अनिश्चितकालीन हड़तालप्रधान डाक घर का कामकाज ठप कर की नारेबाजीतसवीर-प्रधान डाकघर के बाहर प्रदर्शन करते डाककर्मीतसवीर-3तसवीर-डाकघर में लटका तालातसवीर-4बेगूसराय(नगर). अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाकसेवकों की अनिश्चितकालीन राष्टव्यापी हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गयी. हड़ताल के प्रथम दिन ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement