Advertisement
स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक
बीमारी : ऐलेक्सिया अस्पताल में मरीज भरती, प्रशासन अलर्ट बेगूसराय (नगर) : पूरे देश में स्वास्थ्य महकमे को बेचैन कर देनेवाली स्वाइन फ्लू बीमारी ने बेगूसराय में दस्तक देते हुए बेगूसराय सदर प्रखंड के डुमरी निवासी 35 वर्षीय अमरदीप शर्मा को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. इसकी भनक मिलते ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य […]
बीमारी : ऐलेक्सिया अस्पताल में मरीज भरती, प्रशासन अलर्ट
बेगूसराय (नगर) : पूरे देश में स्वास्थ्य महकमे को बेचैन कर देनेवाली स्वाइन फ्लू बीमारी ने बेगूसराय में दस्तक देते हुए बेगूसराय सदर प्रखंड के डुमरी निवासी 35 वर्षीय अमरदीप शर्मा को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. इसकी भनक मिलते ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की मानो नींद हराम हो गयी है.
हालांकि, जिला प्रशासन इस बीमारी को लेकर हाइ अलर्ट जारी किये कर दिया है. मामूली सर्दी, खांसी जैसी दिखनेवाली इस बीमारी ने इन दिनों लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. स्वाइन फ्लू से पीड़ित अमरदीप को ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां जांच के बाद मरीज में यह लक्षण सही पाया गया है. इसकी पुष्टि आरएमआर, पटना ने किया है.
अगर समय रहते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता नहीं बरती तो, मार्च के माह में बच्चों के स्कूल की परीक्षा, दवा, जागरू कता की कमी बेगूसराय और जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बन सकती है. जिला प्रशासन को गांव स्तर पर इससे निबटने के लिए तैयारी करनी चाहिए. वैसे मौसम 34.35 डिग्री होने के बाद स्वाइन फ्लू में कमी आयेगी. यह उतनी खतरनाक बीमारी नहीं है, जितना लोगों के द्वारा समझी जा रही है. सही इलाज से ठीक होनेवाली है.
डॉ धीरज शंदिल्या
निदेशक, ऐलेक्सिया अस्पताल
स्वाइन फ्लू के मरीज के बारे में जानकारी मिल रही है. इसके तहत रिपोर्ट की पुष्टि होने पर समुचित इलाज शुरू कर दिया जायेगा. सदर अस्पताल में इसके लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. पर्याप्त मात्र में दवा व टीका भी उपलब्ध है. लोगों को कहीं से भी परेशान होने की जरू रत नहीं है.
डॉ वीरेंद्र कुमार, सिविल सजर्न, बेगूसराय
स्वाइन फ्लू की रोकथान के लिए डीएम ने दिया पदाधिकारियों को निर्देश
जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए सिविल सजर्न, नगर आयुक्त, अन्य नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों, अनुमंडलाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य में स्वाइन फ्लू को देखते हुए एवं जिले में बाहर से लोगों के आने की संभावना के कारण इसकी रोकथाम के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाने की आवश्यकता है.
जिलाधिकारी ने आम जनता में इस बीमारी के लक्षण एवं बचाव से संबंधित उपायों के बारे में जनता को जागरू क करने का निर्देश दिया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सलाह पर माइकिंग कराने का भी निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने सिविल सजर्न को अस्पताल में इसकी जांच एवं उपचार की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने संबंधित पूछताछ, जिज्ञासा एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए विशेष संपर्क सूत्र 9470003084(सिविल सजर्न, बेगूसराय), 9470003094 (उपाधीक्षक सदर अस्पताल, बेगूसराय) जारी किया गया है.
ऐसे करें स्वाइन फ्लू से बचाव
जिस व्यक्ति में स्वाइन फ्लू का लक्षण है, उससे दूरी बना कर रहें. हो सके तो हाथ मिलाने से गुरेज करें. छींकते समय व खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखें, ताकि हवा में वायरस न जा सके. खाना खाने के समय साबुन से करीब दो मिनट तक हाथ साफ करें. एन-1, एच-1 का ही नोज मास्क लगाएं. लक्षण दिखाई देते ही चिकित्सक की सलाह लें और घर से ज्यादा बाहर न निकलें. परिवार के सदस्यों को मरीज का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement