कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं ने की बैठक नये अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही जिला कांग्रेस का तापमान बढ़ाचरणबद्ध आंदोलनबेगूसराय(नगर). जिला कांग्रेस कमेटी में अभी अच्छे दिन आने के आसार नहीं दिख रहे हैं. इसी का नतीजा है कि कांग्रेस के बीच आपसी कलह बढ़ते जा रहा है. प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की गुटबाजी से पार्टी लगातार कमजोर हो रही है. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने बेगूसराय जिले में पूर्व अध्यक्ष अभय कुमार सार्जन को हटा कर नये अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नाम की घोषणा कर दी. नये अध्यक्ष का नाम सुनते ही कार्यकर्ताओं में आक्रोश चरम पर पहुंच गया. रविवार को कांग्रेस भवन में पूर्व अध्यक्षा शांति स्वामी की अध्यक्षता में पार्टी की आपात बैठक हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा भेजा गया नाम हमें मंजूर नहीं है. इसके लिए कार्यकर्ता लड़ाई को तेज करेंगे. जिले में कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश की जा रही है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. प्रदेश प्रभारी सीपी जोशी और प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के निर्णय की भर्त्सना की गयी. घटना के विरोध में 3 मार्च को सदाकत आश्रम, पटना में कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना देंगे व पुतला दहन कर विरोध जतायेंगे. इसके बाद भी मनोनयन वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस भवन में तालाबंदी कर सामूहिक रू प से कार्यकर्ता इस्तीफा देंगे. बैठक में रामविलास सिंह, रामस्वरू प पासवान, लखन पासवान, रामप्रकाश सिंह, जियाउलहक राजा समेत अन्य कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ खोला मोरचा
कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं ने की बैठक नये अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही जिला कांग्रेस का तापमान बढ़ाचरणबद्ध आंदोलनबेगूसराय(नगर). जिला कांग्रेस कमेटी में अभी अच्छे दिन आने के आसार नहीं दिख रहे हैं. इसी का नतीजा है कि कांग्रेस के बीच आपसी कलह बढ़ते जा रहा है. प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement