तसवीर- भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंहतसवीर-23बेगूसराय(नगर). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय में कहा था कि बिहारवासियों का प्यार सूद सहित वापस करू ंगा. रेल बजट ने जहां बिहार खास कर बेगूसराय में विकास की लंबी लाइन खींची है, वहीं आम बजट में भी बिहार को नक्सलग्रस्त व पिछड़े जिलों को 50-50 करोड़ मिल सकता है. पिछले जिलों में उद्योग की स्थापना पर टैक्स में छूट एवं निवेश के रू प में 30 प्रतिशत छूट मिल सकने का प्रावधान है. उक्त बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने आम बजट के पश्चात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं. श्री सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य के बजट में अंतर समाप्त करने के लिए 60 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि मिल सकती है. एक नये एम्स संस्था का भी प्रावधान किया गया है. अगर संपूर्ण बजट को गौर से देखें तो लगता है कि इस बजट का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास है. यह बजट गरीबों का स्वास्थ्य, दुर्घटना और जीवन बीमा की सुरक्षा देनेवाला है. बजट में बुनियादी ढांचे के लिए एक राष्ट्रीय कोष की स्थापना करने की बात कही गयी है. काला धन पर कड़ा रुख अख्तियार कर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार भ्रष्टाचार से कोई भी समझौता नहीं करने जा रही है.
सबका साथ, सबका विकास है आम वजट : संजय(आवश्यक)
तसवीर- भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंहतसवीर-23बेगूसराय(नगर). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय में कहा था कि बिहारवासियों का प्यार सूद सहित वापस करू ंगा. रेल बजट ने जहां बिहार खास कर बेगूसराय में विकास की लंबी लाइन खींची है, वहीं आम बजट में भी बिहार को नक्सलग्रस्त व पिछड़े जिलों को 50-50 करोड़ मिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement