21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में दो बार एनएच 31 जाम

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद लोगों में आक्रोशतसवीर- सड़क जाम करते लोगतसवीर-5साहेबपुरकमाल . थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक साथ तीन लोगों की मौत होने के विरोध में ग्रामीणों ने 24 घंटे में दो-दो बार राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया. इससे घंटों अफरा-तफरी मची […]

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद लोगों में आक्रोशतसवीर- सड़क जाम करते लोगतसवीर-5साहेबपुरकमाल . थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक साथ तीन लोगों की मौत होने के विरोध में ग्रामीणों ने 24 घंटे में दो-दो बार राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया. इससे घंटों अफरा-तफरी मची रही. बताया जाता है कि एक बार दुर्घटना के ठीक बाद सोमवार की रात दो घंटे तक एनएच को जाम कर दिया गया था. पुन: मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर वापस लौटने के बाद तीनों शवों को सड़क पर रख कर आवागमन को ठप कर दिया. इसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सीओ जयकृष्ण प्रसाद ने वहां पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम को घंटों बाद हटवाया. ग्रामीणों ने कहा कि रेल एलायमेंट में रघुनाथपुर और शिवचंदपुर गांव के बीच राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर उपरि पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, परंतु डायवर्सन नहीं बनाये जाने के कारण सड़क पर वाहनों के आवागमन में व्यवधान होता है. सड़क की दोनों तरफ मिट्टी रखी हुई है. इसके चलते सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार की रात ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा था और एनएच पर तेज गति से गाड़ी दौड़ रही थी. इसी कारण अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदते हुए भाग निकला. ग्रामीणों ने पुल निर्माण एजेंसी से सभी मृतकों को पर्याप्त मुआवजा देने और डायवर्सन बनाने की मांग की. जाम के बाद काफी गमगीन माहौल के बीच तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें