Advertisement
नौ तक नहीं मिलेगी अधिकारियों को छुट्टी
बेगूसराय (नगर) : होली के मौके पर विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. होली के मौके पर चाक-चौबंद व्यवस्था बनी रहे एवं कहीं भी अशांति न हो, इसके लिए सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रखंड व अंचल कार्यालयों के पदाधिकारियों व कर्मियों को […]
बेगूसराय (नगर) : होली के मौके पर विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. होली के मौके पर चाक-चौबंद व्यवस्था बनी रहे एवं कहीं भी अशांति न हो, इसके लिए सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रखंड व अंचल कार्यालयों के पदाधिकारियों व कर्मियों को टास्क दिया गया.
होलिका दहनवाले स्थानों को चिह्न्ति कर विशेष ध्यान देने, गल्र्स स्कूल एवं कॉलेज, हॉस्टल, बाजार में विशेष गश्ती करने, महिलाओं व लड़कियों के साथ रंग लगाने के नाम पर किसी प्रकार का र्दुव्यहार न हो, इस पर कड़ी निगरानी रखने का टास्क दिया गया. अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से 9 मार्च तक किसी भी पदाधिकारियों व कर्मियों को अवकाश नहीं देने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने टीम बना कर वाहनों, मिठाई की दुकानों व उत्पाद दुकानों की जांच करने का निर्देश दिया.इस मौके पर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि स्थानीय स्तर पर आम सूचना तंत्र को सुदृढ़ कर किसी भी घटना को होने से रोका जा सकता है.
दोनों अधिकारियों ने सभी पदाधिकारियों से आम जनता की छोटी से छोटी समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करने को कहा. पदाधिकारियों ने कहा कि नागरिकोन्मुखी व्यवस्था का निर्माण कर विधि-व्यवस्था संधारण के लक्ष्य को सुगमता से प्राप्त किया जा यकता है. डीएम व एसपी ने होली के मौके पर सभी पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर पर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने को कहा. इसके लिए सभी क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक करने का उन्होंने निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी, सिविल सजर्न, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement