बेगूसराय (नगर) : मटिहानी प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा शांति स्वामी व कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण ने लिया. प्रखंड के मथार, कासिमपुर, गोरगामा, रामदीरी समेत अन्य भागों में बाढ़ से पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को नजदीक से देखा.
दौरे के क्रम में दोनों कांग्रेस नेत्री ने जिला प्रशासन से सबसे पहले इन बाढ़ग्रस्त इलाकों में पर्याप्त संख्या में नाव उपलबध कराने की मांग की. दोनों ने जिले के शाम्हों प्रखंड की तीनों पंचायतों में बाढ़ की भवावहता को देखते हुए वहां भी जिला प्रशासन से नाव एवं राहत सामग्री चलाने की मांग की.