बेगूसराय (नगर) : जिल के बड़े अस्पताल एलेक्सिया में अब घुटना प्रत्यारोपण सजर्री हो सकेगी. अस्पताल के निदेशक सह सजर्न डॉ धीरज कुमार शांदिल्या ने बताया कि जिसके बारे में अभी तक सिर्फ अखबारों ,पत्रिकाओं में देखने–पढ़ने को मिलता था, अब सूबे में पहली बार एलेक्सिया अस्पताल में इसकी सजर्री की जायेगी.
उन्होंने कहा कि इस सजर्री को करने के लिए दिल्ली और सफदरगंज के चिकित्सकों और सजर्नों की टीम अपनी सेवा देगी. डॉ धीरज ने बताया कि घुटना प्रत्यारोपण सजर्री के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता था.
अब बेगूसराय के एलेक्सिया अस्पताल में बहुत ही कम खर्च में यह संभव हो सकेगा. उन्होंने बताया कि इस सजर्री के बाद घुटने का दर्द पूर्णत: खत्म हो जाता है. जो लोग घुटने के कारण चलना–फिरना बंद कर देते हैं, वह बीमारी इस सजर्री से पूर्णत: समाप्त हो जाती है. हमारी कोशिश और लोगों का यकीन अब रंग लाने लगा है.
कुछ महीने पहले एलेक्सिया ने लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर करने का भरोसा दिया था. यह उसी का एक पड़ाव है. बेगूसराय को स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्णत: आत्मनिर्भर बनाने के लिए आम लोगों के सहयोग की जरू रत है.