घर छोड़ कर फरार हैं ससुराल के लोगतसवीर-अपने घर में खाना बनाती प्रीतितसवीर-14तसवीर-महिला आयोग की सदस्या के साथ प्रसन्न मुद्रा में प्रीतितसवीर-15मंसूरचक . प्रीति का ससुराल में तटस्थ रहना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. छठे दिन गुरुवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य व अन्य लोग एक बार फिर प्रीति से मिलने मकदमपुर गांव पहुंची. गांव में लाल बत्ती व वज्रवाहन को देख कर लोग चकित थे. मौके पर आयोग की सदस्य रीना ने प्रीति को अब स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कहीं. वहीं, दूसरी ओर प्रीति के ससुराल के लोग घर छोड़ कर गायब हैं. प्रीति ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मन को सुकून मिला है कि वह अपनी ससुराल में है. प्रीति को विश्वास है कि ससुराल के लोग उसे जरू र स्वीकार करेंगे. इस मौके पर आयोग की सदस्या प्रीति की देखरेख के लिए तैनात चौकीदार समेत अन्य लोगों से भी बात की. इस मौके पर उन्होंने आस-पास के लोगों से भी अपील की कि वे लोग प्रीति की ससुराल के लोगों को समझा-बुझा कर प्रीति को अपनी बहू मान लेने पर पहल करें. मौके पर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, आपका आंचल संस्था की कामिनी कुमारी, अवधेश कुमार, राहुल समेत अन्य लोग उपस्थित थे. प्रीति अब अपने घर में खुद खाना पका रही है.
प्रीति से मिलने पहुंची महिला आयोग की सदस्य
घर छोड़ कर फरार हैं ससुराल के लोगतसवीर-अपने घर में खाना बनाती प्रीतितसवीर-14तसवीर-महिला आयोग की सदस्या के साथ प्रसन्न मुद्रा में प्रीतितसवीर-15मंसूरचक . प्रीति का ससुराल में तटस्थ रहना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. छठे दिन गुरुवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य व अन्य लोग एक बार फिर प्रीति से मिलने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement