21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बुनियादी मध्य विद्यालय में जड़ा ताला, एचएम पर लगाया मनमानी का आरोप

तस्वीर-विद्यालय में तालाबंदी का नजारा तस्वीर-4नीमाचांदपुरा. छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने सदर प्रखंड के बुनियादी मध्य विद्यालय, विनोदपुर में गुरुवार को हंगामा करते हुए तालाबंदी कर दी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के एचएम की मनमानी के कारण कई छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. […]

तस्वीर-विद्यालय में तालाबंदी का नजारा तस्वीर-4नीमाचांदपुरा. छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने सदर प्रखंड के बुनियादी मध्य विद्यालय, विनोदपुर में गुरुवार को हंगामा करते हुए तालाबंदी कर दी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के एचएम की मनमानी के कारण कई छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. एचएम बगैर शिक्षा समिति को सूचित किये ही बीआरसी में प्रतिनियुक्त हो गये हैं. लोगों ने कहा कि जब तक एचएम विद्यालय में आकर सरकार द्वारा छात्रवृत्ति व पोशाक मद में उपलब्ध करायी गयी राशियों का खर्च का पूरा ब्योरा सार्वजनिक नहीं करेंगे, तब तक विद्यालय में तालाबंदी जारी रहेगी. सूचना पाकर शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह उपमुखिया श्यामसुंदर कुमार, शोभा देवी,मनोज राय आदि ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय में उमड़ पड़ी. लोगों ने बताया कि प्रधानाध्यापक की मनमानी के कारण विद्यालय में ऐसी अराजकता उत्पन्न हो रही है.उक्त लोगों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी आवेदन देकर प्रधानाध्यापक फणीशचंद्र पाठक को विद्यालय भेजने का अनुरोध किया है.लोगों ने जिलाधिकारी से विद्यालय में बरती गयी अनियमितता की जांच कराने का मांग की है.इस संबंध में एचएम फणीशचंद्र पाठक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मुझे धमकाया जाता था.इसलिए विद्यालय को छोड़कर बीआरसी में प्रतिनियोजन करने को विवश होना पड़ा.उन्होंने ग्रामीणों के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि जिन छात्र-छात्राओं को 75 प्रतिशत उपस्थिति रही.उसे पोशाक राशि दिये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें