10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबीर अंत्येष्टि की राशि नहीं मिलने पर घंटों पड़ा रहा महादलित का शव

सीओ के पैसा देने के बाद हुआ दाह-संस्कार गढ़हारा : एक तरफ बिहार प्रदेश के मुखिया जीतन राम मांझी द्वारा महादलित परिवारों के उत्थान के लिए कई लाभकारी योजनाएं की घोषणा कर रहे हैं. वहीं बरौनी प्रखंड की हाजीपुर पंचायत के बुधवार की अहले सुबह बीपीएल परिवार के 65 वर्षीय महादलित जयजय राम सदा की […]

सीओ के पैसा देने के बाद हुआ दाह-संस्कार
गढ़हारा : एक तरफ बिहार प्रदेश के मुखिया जीतन राम मांझी द्वारा महादलित परिवारों के उत्थान के लिए कई लाभकारी योजनाएं की घोषणा कर रहे हैं. वहीं बरौनी प्रखंड की हाजीपुर पंचायत के बुधवार की अहले सुबह बीपीएल परिवार के 65 वर्षीय महादलित जयजय राम सदा की मौत इलाज के अभाव में हो गया. सबसे चौकानेवाली बात यह है कि प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित चिकित्सालय महज 200 गज की दूरी पर है.
यह महादलित परिवार सड़क किनारे के पास झुग्गी-झोंपड़ी में बसा हुआ है. मृतक महादलित की झोंपड़ीयुक्त घर बरौनी थाने के मुख्य द्वार के सामने बना हुआ है. बताया जाता है कि तीन बजे अहले सुबह सदा की मौत हुई है. मृत्यु उपरांत करीब 10 घंटे शव पड़ा रहा. उक्त घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया अजय कुमार पासवान को दी गयी.
वहीं मुखिया श्री पासवान ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि की राशि नहीं उपलब्ध होने की बात कहीं. इसी दौरान जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी विजय कुमार तिवारी ने दाह-संस्कार के लिए अपनी तरफ से सात सौ रुपये मृतक के परिजन को दिया, तब जाकर किसी तरह महादलित सदा का सिमरिया में दाह-संस्कार कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें