तसवीर- खाली पड़ा स्टॉलतसवीर-2व्यवस्था नहीं होने से निराश लौटे किसाननीमाचांदपुरा. कृषि विभाग की ओर से सदर प्रखंड परिसर में बुधवार को आयोजित किसान मेला टांय-टांय फिस होकर रह गया. मेले में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. मेले में विभिन्न पंचायतों के किसान आये और निराश लौट गये. सदर प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष रामराज महतो ने आरोप लगाया कि अफसरों की मनमानी के चलते किसान मेला फ्लॉप हुआ है. वहीं सबसे हैरत की बात यह रही है कि उक्त मेले का उद्घाटन करने के लिए प्रखंड प्रमुख आमंत्रित थी. प्रमुख रीता सिंह आयी भी लेकिन कृषि कार्यालय के कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे. घंटों इंतजार करने के बाद वे भी बगैर उद्घाटन किये वापस लौट गये. उन्होंने प्रखंड कृषि विभाग के इस रवैये के खिलाफ डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लापरवाही बरतनेवाले अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मेले में आये रचियाही की कमली देवी, आकाशपुर के चंदन कुमार, नीमा के गौरीशंकर सिंह आदि ने बताया कि मेले में कृषि यंत्र के लिए आये थे लेकिन यहां कोई स्टॉल नहीं लगाया गया है. इस बाबत पूछने पर जिला कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पटना में राज्यस्तरीय कृषि मेला है. सभी प्रखंड लेवल के अधिकारी पटना आया है. आज मेले का आयोजन करना ही गलत है.
किसान मेला टांय-टांय फिस
तसवीर- खाली पड़ा स्टॉलतसवीर-2व्यवस्था नहीं होने से निराश लौटे किसाननीमाचांदपुरा. कृषि विभाग की ओर से सदर प्रखंड परिसर में बुधवार को आयोजित किसान मेला टांय-टांय फिस होकर रह गया. मेले में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. मेले में विभिन्न पंचायतों के किसान आये और निराश लौट गये. सदर प्रखंड बीस सूत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement