मंझौल. संकुल मध्य विद्यालय, मंझौल बाजार अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयमंगलागढ़ में महादलित अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, अक्षर आंचल योजना के तहत अक्षर मेला लगा. मेले में नवसाक्षरों द्वारा अंक,अक्षर दौड़,शब्द दौड़ एवं रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया गया. वहीं, सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. मेले में उपस्थित भंते बुद्ध प्रकाश ने जादू का खेल दिखा कर अंध विश्वास से परदा उठाया. वहीं, टोला सेवकों द्वारा आपदा प्रबंधक पर विशेष चर्चा की गयी. अध्यक्षता केआरपी शंभू महतो ने की. मौके पर सचिव शिव कुमार महतो, राम निवास रजक, सिकंदर सदा, सुबेर आलम, रोशन आखरीन सहित अन्य लोग मौजूद थे.छौड़ाही प्रतिनिधि के अनुसार: महादलित,अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत संकुल स्तरीय अक्षर मेला सिहमा व लखनपट्टी संकुल में लगा. सिहमा संकुल के प्राइमरी स्कूल सिहमा दक्षिण में मेले का उद्घाटन सुषमा कुमारी एवं सीआरसी असलम ने किया. वहीं, लखनपट्टी संकुलाधीन श्यामपुर में मेले का उद्घाटन एचएम मदन कुमार एवं संकुल समन्वयक रेणु कुमारी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केआरपी नुसरत प्रवीण ने कहा कि मेले में शिक्षा,अंधविश्वास का पर्दाफाश करने, कबाड़ से जुगाड़, अक्षर पहचान, अंक पहचान, संगीत प्रतियोगिता, रंगोली आदि का आयोजन किया गया. मेले में प्रेरक केशव नारायण वर्मा, टोला सेवक रामलखन रजक, बेबी कुमारी समेत नवसाक्षर महिलाओं व प्रतियोगिता ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
विद्यालय में अक्षर मेला लगा
मंझौल. संकुल मध्य विद्यालय, मंझौल बाजार अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयमंगलागढ़ में महादलित अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, अक्षर आंचल योजना के तहत अक्षर मेला लगा. मेले में नवसाक्षरों द्वारा अंक,अक्षर दौड़,शब्द दौड़ एवं रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया गया. वहीं, सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. मेले में उपस्थित भंते बुद्ध प्रकाश ने जादू का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement