बेगूसराय (नगर) : पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के तहत रामदीरी –सिंहमा दियारा कृषक संघर्ष समिति, मटिहानी की ओर से योगेंद्र स्मारक पुस्तकालय सिंहमा में किसान कन्वेंशन का आयोजन किया गया.
मुख्य वक्ता के रूप में समिति के अध्यक्ष सह भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान ने कहा कि बैंक पदाधिकारी, बीमा कंपनी व राजनेता गंठजोड़ द्वारा किसानों के हिस्से की बीमा राशि हजम कर ली गयी है. चुनाव के अवसर पर किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहानेवाले अन्नदाता व जनार्दन शब्द से विभूषित करनेवाले राजनेता आज किसानों का खून चूस रहे हैं.
इसके लिए संगठित होकर आंदोलन करना ही एकमात्र रास्ता है. बैंक की कारगुजारियों के खिलाफ चार अगस्त को एसबीआइ के कामकाज को ठप करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 26 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया. इसके अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह बनाये गये.
कन्वेंशन को सरपंच संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामभूषण सिंह, सिंहमा के पैक्स अध्यक्ष फुलेना सिंह, सिंहमा पंचायत के सरपंच सुरेश प्रसाद सिंह, मटिहानी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, किसान नेता रविंद्र कुमार, सिकंदर राज, भाकपा नेता शशि कुमार, उद्गार सिंह, शिवकल्याण सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. अध्यक्षता पुस्तकालय के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने की.