बेगूसराय(नगर). जिले के सभी 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की बैठक सदर प्रखंड में हुई. इस मौके पर कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर 2 फरवरी से हड़ताली चौक बेगूसराय पर आमरण अनशन करने का फैसला लिया. इसकी जानकारी सिविल सर्जन को कर्मियों ने पत्र के माध्यम से दे दी है.
कर्मियों का आरोप है कि वेतन भुगतान के बदले स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा रिश्वत वसूलने, कार्य अवधि से अधिक समय तक कार्य लेने के बाद भी कम वेतन दिया जाता है. इस बैठक में चंद्रभूषण कुमार, रामानंद कुमार, गोपाल कुमार साह, विनोद सिंह, मुकेश कुमार, रामसेवक राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.