दुस्साहस : खोदाबंदपुर के बरियारपुर पूर्वी गांव में नकाबपोश डकैतों ने बोला धावा 4700 रुपये व लाखों के जेवर की लूट डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी शुरू घटना के बाद से लोगों में दहशत कभी हत्या, कभी मारपीट या कभी लूटपाट की घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. वहीं, बार-बार ऐसी घटनाएं होने से लोगों में दहशत का माहौल है. फिर भी कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. इससे लोग सहमे हैं और ऐसी घटनाएं फिर न हो, इसकी उम्मीद लगाये बैठे हैं. खोदाबंदपुर. थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी निवासी भाकपा नेता जानकी बल्लभ सिंह के घर में बुधवार की देर रात हथियारबंद डकैतों ने धावा बोल दिया. डकैतों ने 4700 रुपये नकद सहित लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामान लूट लिये. इस संबंध में श्री सिंह ने बताया कि देर रात में आधा दर्जन नकाबपोश हथियारों से लैस होकर धावा बोल दिया और लगभग दो घंटे तक घर में लूटपाट की. इस दौरान जब महिलाओं द्वारा विरोध किया गया, तो डकैतों ने महिलाओं की भी पिटाई कर दी. सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की. वहीं, डीएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय समेत अन्य पुलिसक र्मियों के द्वारा अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. डकैती की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में जहां दहशत का माहौल है, वहीं, पुलिस-प्रशासन भी जिले में बढ़ रही चोरी व डकैती की घटना से परेशान है.
BREAKING NEWS
महिलाओं को पीटा, नकदी व जेवर की लूट
दुस्साहस : खोदाबंदपुर के बरियारपुर पूर्वी गांव में नकाबपोश डकैतों ने बोला धावा 4700 रुपये व लाखों के जेवर की लूट डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी शुरू घटना के बाद से लोगों में दहशत कभी हत्या, कभी मारपीट या कभी लूटपाट की घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. वहीं, बार-बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement