* सरबजीत की मौत से आक्रोश
बेगूसराय (नगर) : सरबजीत सिंह की मौत के विरोध में शनिवार को छात्र जदयू ने शहर के स्टेशन चौक के पास प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का पुतला जलाया. कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र जदयू के जिला सचिव मुन्ना कुमार ने किया. इससे पूर्व छात्र जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए स्टेशन चौक पर पहुंचे.
छात्र जदयू के जिला सचिव मुन्ना कुमार ने कहा कि सरबजीत की मौत की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
छात्रों ने कहा कि पाकिस्तान जेल में सरबजीत पर हमले के बाद उनकी मौत हो गयी और प्रधानमंत्री मूकदर्शक की तरह देखते रह गये. पुतला दहन के बाद छात्रों ने सरबजीत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर छात्र गुड्ड, राहुल, बिट्ट, विश्वनाथ, सुमित, अविनाश, धीरज, चिंकू, मौसम, मनीष समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.