तस्वीर-22-उद्घाटन शिलापट्ट मुख्य पार्षद का तस्वीर-23- उद्घाटन शिलापट्ट विधायक का एक दिन बाद किया गया उद्घाटन बना चर्चा का विषयबीहट़ सड़क एक और उद्घाटन करने वाले दो. कुछ ऐसी ही घटना बीहट नगर पर्षद के वार्ड-17 की है. जहां विगत दिनों रतन चौक स्थित दयाकांत झा के घर से मीनाक्षी पेट्रोल पंप तक पीसीसी सड़क की ढलाई कार्य संपन्न हुआ. सड़क निर्माण के बाद बीहट नगर पर्षद के मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना के द्वारा सड़क का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत प्राक्कलित राशि 84 लाख अंकित किया गया है. इसकी अनुशंसा और उद्घाटन मुख्य नगर पार्षद राजेश कुमार के द्वारा किया गया. इधर सोमवार के दिन पुन: उसी सड़क का उद्घाटन तेघड़ा विधायक ललन कुंवर के द्वारा किया गया.विदित हो कि मुख्य पार्षद द्वारा किये गये उद्घाटन शिलापट्ट के ठीक बगल में विधायक द्वारा भी शिलापट्ट लगाया गया है. इस पर नगर विकास योजना के तहत प्राक्कलित राशि 79 लाख 32 हजार 4 सौ रुपया अंकित किया गया है. इसकी अनुशंसा व उद्घाटन विधायक द्वारा किया गया है. ऐसी स्थिति में एक ही सड़क का दो बार उद्घाटन होना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संबंध में मुख्य पार्षद राजेश कुमार का कहना है कि जिला योजना संचालन कमेटी को मेरे द्वारा सर्वप्रथम अनुशंसा कर सड़क निर्माण की बात की गयी थी. वहीं विधायक ललन कुंवर का कहना है कि अनुशंसा का कार्य केवल विधायक ही कर सकते हैं. यह पार्षद के प्रोटोकॉल में नहीं है.
BREAKING NEWS
एक ही सड़कका मुख्य नगर पार्षद व विधायक ने किया उद्घाटन
तस्वीर-22-उद्घाटन शिलापट्ट मुख्य पार्षद का तस्वीर-23- उद्घाटन शिलापट्ट विधायक का एक दिन बाद किया गया उद्घाटन बना चर्चा का विषयबीहट़ सड़क एक और उद्घाटन करने वाले दो. कुछ ऐसी ही घटना बीहट नगर पर्षद के वार्ड-17 की है. जहां विगत दिनों रतन चौक स्थित दयाकांत झा के घर से मीनाक्षी पेट्रोल पंप तक पीसीसी सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement