गढ़पुरा. गढ़पुरा रेलवे स्टेशन के अगल-बगल के इलाके में यात्रियों से छीना-झपटी किये जाने से यात्रियों में काफी दहशत रहती है. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि व सोमवार की अहले सुबह यात्रियों के साथ नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर लूट ली.
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह दुनही की एक मछली व्यवसायी जो कुम्हारसो बदिया बांध से होते हुए स्टेशन आ रही थी, जिसके साथ मारपीट कर पैसा छीन लिया गया. इस तरह की घटना बराबर घट रही है.