चेरियाबरियारपुर. समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस वल ने 10 साल से फरार वारंटी शाहपुर पंचायत के ठाठा गांव निवासी शुक्कन पासवान के पुत्र अरुण पासवान को गिरफ्तार कर लिया. उक्त बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के मामले में दर्ज चेरियाबरियारपुर थाना कांड संख्या 109/14 के तहत मामला दर्ज है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया है.
इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक शंभु शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक सुरेश्वर पाठक, जयकिशोर सिंह समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे. इस अपराधी की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.