7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल में भागलपुर की टीम जीती

बिहार राज्य स्तरीय बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापनमंझौल. शताब्दी मैदान मंझौल में 16वीं बिहार राज्य स्तरीय बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा खिलाडि़यों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.फाइनल मैच के बालिका वर्ग में भागलपुर की टीम ने समस्तीपुर को पराजित किया. वहीं, पुरुष वर्ग में समस्तीपुर ने […]

बिहार राज्य स्तरीय बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापनमंझौल. शताब्दी मैदान मंझौल में 16वीं बिहार राज्य स्तरीय बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा खिलाडि़यों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.फाइनल मैच के बालिका वर्ग में भागलपुर की टीम ने समस्तीपुर को पराजित किया. वहीं, पुरुष वर्ग में समस्तीपुर ने खगडि़या को पराजित किया.बालक वर्ग के विजेता समस्तीपुर टीम को केंद्रीय मंत्री ने.जबकि उपविजेता खगडि़या टीम को एसपी मनोज कुमार ने प्रथम मेजर मुकेश ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया.मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा मंझौल से मेरा पुराना रिश्ता रहा है.जब कभी भी यहां के लोगों ने याद किया.अपने तमाम व्यस्त कार्यक्रम को छोड़कर भी चला आया.वही उन्होंने व्यावहारिक जीवन में खेल की संकीर्णताओं से ऊपर उठ कर अच्छे लोगों का चुनाव करने की बात कही. डीडी न्यूज के पत्रकार राजेश राज की स्नेह की शुक्रिया अदा किया. पुलिस कप्तान मनोज कुमार ने कहा हमारे सात महीने के कार्यकाल में तीन बड़ी प्रतियोगिता कबड्डी,वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है.मौके पर विधानपार्षद रजनीश कुमार ने खिलाडि़यों का उत्साहवर्द्धन किया.धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजू प्रिया एवं मंच संचालन राजेश राज ने की.मौके पर जयमंगला वॉलीबॉल क्लब के सचिव दिवाकर भारती,समाजसेवी निरंजन सिंह,पूर्व मुखिया अरूण सिंह, मुखिया राजेश कुमार, डब्लू सिंह सहित सैकड़ों बुद्धिजीवी व खेल प्रेमी एवं ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें